एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 October, 2020 22:42
- 1071

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शशांक मिश्रा
एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
मोहनलालगंज
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में मगंलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)अमर पाल सिहं व उपजिलाधिकारी विजय कुमार सिहं,एसीपी प्रवीण मलिक,तहसीलदार निखिल शुक्ला ने सोशल डिस्टेसिगं का पालन कराते हुये मास्क लगाकर पहुंचे फरियादियों को सभागार में एक-एक कर बुलाकर उनकी शिकायत सुनी।
अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)अमर पाल सिहं को शिकायती पत्र देते हये डिघारी के ग्राम पंचायत सदस्य योगेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया उनके गांव में सरकारी अभिलेखो में तालाब दर्ज गाटा स०-392 रकबा- 0.266 को समतल कराकर ग्राम प्रधान ज्ञान प्रकाश यादव ने बीते तीन सालो से अवैध कब्जा कर लिया,जिसके चलते पशु-पक्षियों को पानी तक नही नसीब होता,योगेन्द्र ने बताया बीते तीन सालो में सम्पूर्ण समाधान दिवस सहित तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों से दर्जनो शिकायतो के बाद भी ग्राम प्रधान के रसूख के आगे नतमस्तक कानूनगो,लेखपाल ने कार्यवाही की बजाय अवैध कब्जा हटाने की झूठी रिपोट लगाकर मामले का फर्जी निस्तारण कर दिया,जब कि अब भी तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा बरकरार है,एडीएम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये नायाब तहसीलदार को मौके पर भेजकर जांच कराकर कार्यवाही के निर्देश दिये,वही सलेमपुर के भटुवा निवासी रंजीत कुमार ने शिकायती पत्र देते हुते बताया उनके गांव में निकासी का सरकारी रास्ता लेखपाल ने जबरन बंद करा दिया है,जिससे आने जाने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है,बंद सरकारी रास्ता खुलवाने के लिये तहसील दिवस में क ई शिकायतों के बाद अब तक सरकारी रास्ता नही खुलवाया गया,उल्टा लेखपाल गांव आकर डीएम से लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी रास्ता ना खुलवाने की धमकी देते है,एडीएम ने तहसीलदार निखिल शुक्ला को राजस्व टीम गठित कर जांच के बाद सरकारी रास्ता खुलवाने के निर्देश दिये।
Comments