सूने घर की दीवार फाँदकर चोरों ने नगदी समेत कीमती जेवरात किये पार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 October, 2020 16:38
- 1514

सूने घर की दीवार फाँदकर चोरों ने नगदी समेत कीमती जेवरात किये पार
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
किशनपुर/ फतेहपुर
बीती शाम किशनपुर थाना क्षेत्र के बरैची गाँव निवासी एक किसान बरमदीन के सूने पड़े मकान की बाहरी दीवार फाँदकर घुसे अज्ञात चोरों ने नगदी जेवरात समेत कीमती सामान पार कर दिये।
घटना के वक्त भुक्तभोगी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ खेतों की ओर गया था। जहाँ से लौटकर घर का ताला खोलकर घर के अन्दर दाखिल हुआ भुक्तभोगी ग्रह स्वामी व उसकी पत्नी कमरों में बिखरे पड़े कपड़ो समान नगदी व जेवरात गायब देखकर सन्न रह गये। जिन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर चोरों के बावत साक्ष्य जुटाने का काफी प्रयास किया।
लेकिन पुलिस की माने तो पुलिस के हाँथ ऐसे कोई भी अहम सुराग हाँथ नहीं लगे। जिनकी मदद से पुलिस चोरों तक आसानी से पहुँच सके।
जबकी गाँव वालों ने घटना के तार गाँव मे होने वाले जुए से जुड़े होने की आशंका जाहिर की है।
मामले के बावत किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया कि भुक्तभोगी की दी हुई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
Comments