सरसो के तेल के कीमत में भारी गिरावट
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 May, 2021 11:48
- 530

मंडी भाव : सरसो में गिरावट , कच्ची घानी तेल की कीमत हुई 2,585 ₹ प्रति टिन
सरकार के द्वारा खाद्य तेलों के आयात शुल्क मूल्य में वृद्धि किये जाने की वजह से को स्थानीय शनिवार को मंडी में सोयाबीन डीगम तथा सीपीओ एवं पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया। दूसरी ओर, मांग कमजोर होने से सरसों में गिरावट देखी गई। सूत्रों ने कहा कि सरकार ने कच्चा पामतेल पर आयात शुल्क मूल्य में 150 रुपये प्रति क्विन्टल की वृद्धि की है ।
✍️ताहिर लारी
Comments