सरकारी अस्पताल की संवेदनहीनता उजागर
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 25 August, 2020 07:49
- 2007
 
 
                                                            प्रतापगढ़
25. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
सरकारी अस्पताल की संवेदनहीनता उजागर!
प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय प्रसव के लिए अस्पताल पहुँची प्रसूता को डॉक्टर ने भगाया।
अस्पताल गेट पर इलाज के अभाव में घंटे तक तड़पती रही प्रसूता।परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर लगाया प्रसूता को भर्ती न करने का गंभीर आरोप।
मीडियाकर्मियों के पहुँचने पर प्रसूता को किया गया अस्पताल में भर्ती।रानीगंज थाना के पशुरामपुर इलाके की रहने वाली है प्रसूता सुमन।प्रतापगढ़ के सरकारी अस्पतालों में नहीं होता इलाज,सिर्फ धक्का लगा कर मरीजो को बारिश के मौसम में किया जाता है बाहर।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments