पुलिस लाईन में भव्य दीक्षांत परेड समारोह पुलिस महानिरीक्षक की उपस्थिति में हुआ सम्पन्न ।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 July, 2020 13:09
- 1821

प्रतापगढ़
30. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
पुलिस लाईन में भव्य दीक्षांत परेड समारोह पुलिस महानिरीक्षक की उपस्थिति में हुआ सम्पन्न
प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में भव्य दीक्षांत परेड समारोह पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह प्रयागराज की उपस्थिति में सकुशल संपन्न ! प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों के सफल होने के अवसर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में दीक्षांत परेड की गई और मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह और आरक्षियों के कमांडर अखंड प्रताप सिंह ,रोहित यादव ,दुर्गेश यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया !
पुलिस महानिरीक्षक ने अपने संबोधन में सभी आरक्षियों को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया और कहा कि सर फरोसी की तमन्ना अब हमारे दिल में है का अनुसरण करते हुए आप लोगों को जोश और जज्बे के साथ अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी ! अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी आरक्षियों को बधाई देते हुए आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार द्विवेदी , दिनेश द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे !
Comments