भारतीय रेल द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल- स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 September, 2020 20:15
- 1120

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-मोनू सफी
भारतीय रेल द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल- स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन
लखनऊ 27 सितम्बर 2020 । भारतीय रेल द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल- स्वच्छ भारत अभियान के अवसर पर दिनांक 16 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2020 तक मनाये जाने वाले ’’स्वच्छता पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ‘स्वच्छ ड्रेन दिवस’ मनाया गया।
जिसके अन्तर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के निर्देश पर लखनऊ जं0, बादशाहनगर, ऐशबाग, गोंडा जं0, बस्ती, खलीलाबाद एवं गोरखपुर स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया। नामित अधिकारियों की देखरेख में रेलकर्मियों द्वारा रेलवे स्टेशनों, रेल परिसरों, रेलवे कालोनियों, अस्पतालों आदि स्थानों पर रेल कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी तथा स्वच्छता को स्थिर रखने हेतु संदेश दिया गया, रेलवे परिसरांे में प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी गयी तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।
संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे लाइनों,कॉलोनियों, चिकित्सालयों आदि अन्य रेलवे परिसरों पर नाले व नालियों से कूड़ा-करकट निकाल कर साफ-सफाई की गयी। नालियों में जमी को सिल्ट को निकला गया तथा इकठठा हुए जल भराव की निकासी की गयी। स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा सुनिश्चित किया गया कि नालियाॅ अवरोध न हो ।
आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर सेनीटेशन पर आधारित फिल्में एवं ‘जिंगल्स’ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
स्वच्छता अभियान के अन्र्तगत समस्त कार्यकलापों में सुरक्षित दूरी एवं कोविड-19 से संबंधित अन्य प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है।
Comments