त्रिस्तरीय पँचायत चुनावों के नजदीक आते ही हार जीत के दाँव पेंच लगा मतदाताओं की मनौव्वल में जुटे प्रत्याशी व समर्थक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 April, 2021 23:32
- 1202

त्रिस्तरीय पँचायत चुनावों के नजदीक आते ही हार जीत के दाँव पेंच लगा मतदाताओं की मनौव्वल में जुटे प्रत्याशी व समर्थक
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों ग्रामीण अंचलों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जहां संभावित उम्मीदवार अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं तो वही गांव के तमाम अलग-अलग स्थानों में संभ्रांत नागरिक बैठक कर के मतदान किसे करना है इस बाबत चर्चा कर रहे हैं। हालांकि फतेहपुर में तीसरे चरण में मतदान होना है। जिसकी नामांकन प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी। वही 26 अप्रैल को मतदान होगा। लिहाजा नामांकन प्रक्रिया को सकुशल पूर्ण करने के लिए प्रत्याशी सारे दस्तावेजों की तैयारी में जुटे हैं। संभावित प्रत्याशियों की मानें तो इस बार नामांकन में समय कम मिलने से वह लोग पहले ही तैयारी कर रहे हैं। फतेहपुर में 46 जिला पंचायत की सीटें हैं जिसके लिए अलग-अलग सीटों में अलग-अलग उम्मीदवार अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं और अपनी जीत के लिए सारे प्रयास चरितार्थ कर रहे हैं। वही सुबह होते ही संभावित प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जहां क्षेत्रों में जाकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं वही जनता सभी से वोट देने के लिए हामी भी भर रही है। लिहाजा हर उम्मीदवार अपने को जीता मानकर रात में घर आकर गुणा भाग में भी जुट जाते हैं और उनको लगता है कि अब उनकी जीत पक्की है। लेकिन यह तो समय ही बताएगा कि नामांकन प्रक्रिया सकुशल संपन्न होने के बाद 26 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत किस उम्मीदवार के सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा और कौन उम्मीदवार हारेगा यह तो 2 मई को मतगणना के बाद ही पता चलेगा फिलहाल सभी संभावित उम्मीदवार गांव के तमाम बड़े बुजुर्गों की पैलगी करके जीत का आशीर्वाद लेते देखे जा सकते हैं।
Comments