तेंदुए की दहशत में है पूरा गांव
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 October, 2020 09:13
- 1990

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
बहराइच,
विशाल अवस्थी
घर में घुस कर तेंदुए ने बनाया बकरी को निवाला
मोतीपुर रेंज के ऐंचुआ गांव की घटना। तेंदुए की दहशत में है पूरा गांव
मिहींपुरवा/बहराइच- कर्तनिया घाट वन्यजीव प्रभाग अंर्तगत मोतीपुर रेंज के परवानीगौढ़ी गांव के मजरे ऐंचुआ में सोमवार की सुबह तकरीबन 5 बजे जंगल से निकले तेंदुए ने घर के आंगन में घुस एक बकरी को अपना निवाला बना लिया।
थाना व वन रेंज मोतीपुर अंर्तगत पारवानी गौढ़ी के मजरे ऐचुआ निवासी चंदा देवी ने बताया कि वह अपने परिवार समेत घर में सोयी हुई थी कि सुबह करीब 4 बजे बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी आवाज़ सुनकर जैसे ही वह घर में बंधी बकरी के समीप पहुंचा तो देखा कि तेंदुए ने बकरी को दबोच रखा है। तेंदुआ को देख उनके होश उड़ गये चंदा देवी ने शोर मचा कर ग्रामीणो को इकट्ठा किया। तबतक तेंदुआ बकरी को मुंह में दाब जंगल की ओर भाग गया।
ग्रामीणो ने लाठी डंडा लेकर हाका लगाते हुये तेंदुए का पीछा किया कुछ दूरी पर बकरी का छतविछत शव बरामद हुआ। तेंदुए के हमले से पूरे गांव में दहशत का माहौल है गांव वालों ने वन विभाग से मांग की है कि पिंजरा लगाकर तेंदुआ को काबू में किया जाये। इसी के साथ ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान परवानीगौढ़ी व जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत से बिजली के खंभों पर बल्ब लगवाने की भी मांग की है।
Comments