गौरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लक्ष्य फाउंडेशन की ओर से धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 5 September, 2020 22:54
- 2039
 
 
                                                            Prakash prabhaw news
गौरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लक्ष्य फाउंडेशन की ओर से धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज के गैरा मे पूर्व माध्यमिक विधालय मे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिवस जो कि शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है तो वहीं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा मोहनलालगंज, लखनऊ में नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ की जिला युवा समन्वयक पुष्पा सिंह व महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में व लक्ष्य यूथ फाउंडेशन लखनऊ के सदस्यों के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमे विद्यालय में उपस्थित शिक्षिका रेणुका श्रीवास्तव, रजनी दीक्षित ,हेमलता जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया साथ ही लक्ष्य यूथ फाउंडेशन के सदस्यों ने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को पुष्पगुच्छ भेंट कर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी व विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण करते हुए रंगोली भी बनाई वहीं महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका शुक्ला ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर लोगों को साम्बोधित करते हुए बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ की सपथ भी दिलाई व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया साथ ही बच्चों को पेन,पैड भी वितरित किए । वहीं लक्ष्य यूथ फाउंडेशन, लखनऊ के सचिव अवधेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि विश्व के कुछ देशों में शिक्षकों (गुरुओं) को विशेष सम्मान देने के लिये शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि
भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी तभी से उनका जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है कार्यक्रम में वात्सल्य संस्था से ब्लॉक समन्वयक अंकित तिवारी व स्वच्छता टोली , सहेली समूह के सदस्यों व लक्ष्य यूथ फाउंडेशन लखनऊ के सदस्य सुजय विस्वास, विकास साहू ,मन्नू रॉय ,अंकिता भारती, आशीष यादव , आकाश राजपूत शिवम साहू ,विजय, जीतू ने कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments