दो दिन बाद शुरू होगा शास्त्री पुल का मरम्मतीकरण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 November, 2020 09:19
- 2829

prakash prabhaw news
प्रयागराज :
रिपोर्ट, अब्बास
दो दिन बाद शुरू होगा शास्त्री पुल का मरम्मतीकरण।
प्रयागराज : बेकाबू डंपर की वजह से शुक्रवार देर रात शास्त्री पुल का काफी नुकसान हुआ था। सड़क किनारे का प्लेटफार्म, स्ट्रीट लाइट का खंभा और रेलिग टूट गई थी। इसका मरम्मतीकरण दो दिन बाद शुरू होगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग खंड तीन के अधिकारी तैयारी में जुटे हैं।
चित्रकूट जनपद से डंपर पर बालू लादकर चालक साबिर अली निवासी पथरी चित्रकूट शुक्रवार रात प्रतापगढ़ की तरफ रवाना हुआ। देर रात वह शास्त्री पुल पर पहुंचा तो उसे झपकी आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने प्लेटफार्म, स्ट्रीट लाइट के खंभे और रेलिग को तोड़ता हुआ 70 फीट नीचे गिर गया था। इसमें चालक साबिर अली, खलासी दिनेश और हीरालाल घायल हो गए थे। शास्त्री पुल भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया था।
शनिवार देर शाम लोक निर्माण विभाग खंड तीन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जहां रेलिग टूटी थी, वहां अस्थाई तौर पर बैरीकेडिग की गई। रस्सा बंधवाया गया, ताकि कोई दुर्घटना का शिकार न हो। लोक निर्माण विभाग खंड तीन के अधिशासी अभियंता अजय गोयल का कहना है कि नुकसान का तो अभी आंकलन नहीं किया गया है, लेकिन करीब तीन लाख की क्षति हुई है।
दो दिन बाद मरम्मतीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा। अभी अस्थाई तौर पर व्यवस्था की गई है, ताकि यातायात बाधित न हो। उन्होंने बताया कि पिलर की भी जांच की गई लेकिन वह सुरक्षित है।
Comments