*थाना समाधान दिवस पर एडिशनल एसपी पश्चिमी पहुंचे बाघराय सुनी समस्या किया निस्तारण*
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 September, 2020 22:48
- 1173

*थाना समाधान दिवस पर एडिशनल एसपी पश्चिमी पहुंचे बाघराय सुनी समस्या किया निस्तारण*
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
26/09/2020
*बाघराय/कुंडा/प्रतापगढ़*
बाघराय थाना क्षेत्र में बड़े विवाद को मद्देनजर रखते हुए आज एडिशनल एसपी पश्चिमी प्रतापगढ़ दिनेश द्विवेदी ने किया बाघराय थाना क्षेत्र का निरीक्षण एस पी पश्चिमी ने बाघराय पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण करने का प्रयास किया मौके पर राजस्व कर्मियों सहित दर्जनों की संख्या में शिकायत लेकर पहुंचे लोगों के समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया और थानाध्यक्ष बाघराय रतनलाल कनौजिया एवम समस्त पुलिस कर्मी को निर्देशित किया की शिकायत लेकर आए लोगों के समानता का व्यवहार करते हुए सामान्य ढंग से सभी मामले को हल करने का प्रयास किया जाए समाधान दिवस पर सभी राजस्व कर्मी टीम गठित करके सभी मामले का निस्तारण करेंl
Comments