दिनदहाड़े चचेरे भाई ने भाई को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 29 December, 2020 09:25
- 1728

crime news, apradh samachar
प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी। 28/12/2020
रिपोर्ट- मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
दिनदहाड़े चचेरे भाई ने भाई को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई ने दिनदहाड़े हत्या की घटना को दिया अंजाम
कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र में चचेरे भाई ने जमीनी विवाद के चलते अपने भाई को ही पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक पहुंचे।
घटनाक्रम के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के उस्मानपुर बिगहरा गांव निवासी रवि शंकर दुबे उम्र लगभग 54 वर्ष पुत्र अंबिका प्रसाद दुबे अपने खेत में सुरक्षा की दृष्टि से चारों ओर कटीली तार लगा रहे थे। इसी बात को लेकर उनके चचेरे भाई से उनका विवाद हुआ। देखते - देखते चचेरे भाई ने रवि शंकर दुबे पर लाठियों से हमला बोल दिया। रवि शंकर दुबे को उनके चचेरा भाई तब तक लाठियो से पीटता रहा जब तक रविशंकर दुबे की मौत हो गई। प्राण पखेरू उड़ जाने के बाद हत्यारा भाई घटनास्थल से फरार हो गया। दिनदहाड़े हत्या की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
परिजनों को जानकारी मिली तो रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए है।मामले की सूचना मिलते ही सराय अकिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रवि शंकर दुबे की शव को मौके के अस्पताल भेज दिया लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने रवि शंकर दुबे की मौत की पुष्टि कर दी। वापस लाश सराय अकिल पहुंची और पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों भाइयों के बीच पहले से विवाद चल रहा था और कई बार यह मामला सराय अकिल थाना पहुंचा था लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के चलते रवि शंकर दुबे की हत्या हो गई और पुलिस केवल कार्यवाही करती रह गई।
इस हमले में महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Comments