धनतेरस में अपना पैसा मांगना एक युवक को पड़ा महंगा
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 13 November, 2020 12:57
 - 2253
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ
इज़हार अहमद की रिपोर्ट
धनतेरस में अपना पैसा मांगना एक युवक को पड़ा महंगा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कमिश्नर यहां दिन रात मेहनत करके क्राइम के ग्राफ को कम करने में लगे हुए हैं और उसी के साथ पुलिस की साख को बचाने में लगे हैं वही चिनहट पुलिस एक बार फिर से कमिश्नर के मंसूबों पर पानी फेरती नजर आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक का पैसा गलती से दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर हो गया था।जब वह युवक अपना पैसा लेने वहां पहुंचा तो उस दबंग युवक ने कुछ लड़कों के साथ मिलकर उसे मारा पीटा।
धनतेरस के दिन खाते में गलती से पैसा ट्रांसफर हो जाने अपना पैसा लेने जाना युवा को महंगा पड़ गया दबंग युवकों ने उसे व को लाठी-डंडों और ईंटों से मारा।
स्थानीय लोगों का कहना की कार सवार दबंगों ने पहले कोतवाली के बाहर पीटा, रसूख के चलते अंदर घुस कर पुलिसकर्मियों के सामने भी पीटा।
इस प्रकार चिनहट पुलिस कमिशनरेट कि साख़ पर बट्टा लगा रही है। इतना ही नही पुलिस वालों ने आरोपियों के साथ साथ पीड़ित को भी लॉकअप के अंदर डाला।
बंगाल का बताया जा रहा पीड़ित युवक।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments