निगोहां क्षेत्र में निकली गई भव्य तिरंगा यात्रा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 15 August, 2022 16:10
- 1687

PPN NEWS
लखनऊ
निगोहां क्षेत्र में निकली गई भव्य तिरंगा यात्रा
रिपोर्ट शेर खान
लखनऊ सोमवार को 15 अगस्त के अवसर पर निगोहां गांव स्तिथ इस्लामिया गौसिया मदरसे के मौलाना फैजान के नेतृत्व में विशाल तिरंगा रैली निकाली गई इस रैली में निगोहां ग्राम प्रधान अभय कांत दीक्षित समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण और बच्चे शामिल हुए। रैली निगोहां गांव से निकलकर पूरा गांव घूमते हुए निगोहां कस्बा, और भगवपुर गांव से होकर रैली निकाली गई। रैली में करीब 50 फिट का
तिरंगा लेकर, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों की गूंज रही। रैली में मौलाना कादरी समेत कई मौलाना मौजूद रहे।
इसके अलावा निगोहां कस्बे में स्तिथ बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने शिक्षको के साथ बाइक से निगोहां कस्बा व आसपास तिरंगा यात्रा निकाली।
Comments