*ओवरलोडिंग की वजह से बार-बार ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ता परेशान*
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 September, 2020 20:43
- 2198

PPN NEWS
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
07/09/2020
*ओवरलोडिंग की वजह से बार-बार ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ता परेशान*
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश:- लक्ष्मणपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा हरिहरपुर कैलहा के (बनकटी) गांव में लगा ट्रांसफार्मर बार-बार जलने से बिजली उपभोक्ता हुए परेशान। लोगों का कहना है कि ग्राम सभा में लगा ट्रांसफार्मर महीने में चार बार जल चुका है। जिस वजह से भीषण गर्मी झेल रहे उपभोक्ता। उपभोक्ताओं का कहना है की 10 केवी ट्रांसफॉर्मर पर 16 कनेक्शन चल रहे हैं इसलिए ओवरलोड होने की वजह से बार-बार ट्रांसफार्मर जल जाता है। तथा ट्रांसफार्मर जलने की सूचना अजगरा रानीगंज पावर हाउस व जेई को भी दी गई थी,जेई ने कहा दूसरा ट्रांसफार्मर लगने में 1 महीने का वक्त लग जाएगा अब सोचने वाली बात है कि 1 महीने तक लोग इस भीषण गर्मी में कैसे रह सकेंगे। लोगों को बिजली ना मिलने से ग्राम सभा के लोगों को पेयजल समस्या व इत्यादि दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह पूरा मामला लक्ष्मणपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा हरिहरपुर कैलहा के बनकटी है।
Comments