विधायक ने किया विद्युत उप केंद्र का लोकार्पण

विधायक ने किया विद्युत उप केंद्र का लोकार्पण

ppn news

प्रतापगढ 

09.07.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

विधायक ने किया विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण 

प्रतापगढ़ जनपद के विधानसभा क्षेत्र रानीगंज के अन्तर्गत लोगों को तहसील मुख्यालय स्तर पर ही विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं बेहतर सुविधा प्रदान किये जाने की दृष्टि से स्थापित विद्युत वितरण खंड रानीगंज, प्रतापगढ़ के नव-निर्मित कार्यालय भवन का आज दिनांक 09 जुलाई 2021 को क्षेत्रीय विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा  ने जनहित मे लोकार्पण करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं  ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा के प्रेरणा एवं सहयोग से रानीगंज क्षेत्र के अंतर्गत लोगो को निर्वाध एवं बेहतर विद्युत व्यवस्था की दृष्टि से अनेक पर प्रभावी कार्य किये गए।

रानीगंज क्षेत्र में जहाँ एक नवीन विद्युत वितरण खंड की स्थापना कराने, 132 केवीए विद्युत उपकेंद्र खतनपुर के संचालन एवं पूरेहिरावन में एक नवीन 33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र की स्वीकृति कराकर बड़ी शौगात दिलाने का कार्य किया वही क्षेत्र के समस्त उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि कराने का भी कार्य किया। सैकड़ो ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि एवं प्रमुख बाजारों में पुराने एवं जर्जर तारों को जनहित में बदलवाने का महत्वपूर्ण कार्य भी किया।

इस पहले की सरकारों में जहां लोगों को रात एवं दिन की पाली में लाइट मिलती थी वही भाजपा की सरकार में 18 से 24 घण्टे लाइट मिल रही है ताकि आम जन-जीवन प्रभावित न हो। उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर बड़ी एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं का सफल एवं धरातलीय क्रियान्वयन किया जा रहा जिससे लोगो की न केवल सामाजिक बल्कि आर्थिक उन्नति का मार्ग भी परास्त हुआ है। 

इस दौरान प्रतिनिधि अजय ओझा, नीरज ओझा व शिवम ओझा, अधीक्षण अभियान प्रतापगढ़ सत्यपाल, अधिशासी अभियंता विद्युत परीक्षण मण्डल रामआश्रय प्रसाद चौरसिया, अधिशासी अभियंता रानीगंज आर.ए.सिंह, एसडीओ रानीगंज एस.के.पटेल, एसडीओ सदर शैलेन्द्र कुमार सिंह, अवर अभियंता आर.सी.सिंह, विपिन मिश्रा, सुजीत सिंह एवं मीडिया प्रभारी ललित तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *