लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर जिला अधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की दिलाई शपथ
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 31 October, 2020 19:21
 - 1263
 
                                                            Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती के अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की दिलायी शपथ
लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को बढ़ावा देने के लिये जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज कैम्प कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुये कहा कि ‘‘वे सब राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करें और अपने देश वासियों के बीच यहीं सन्देश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करें। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की दूरदर्शिता एवं देश के लिये उनके द्वारा किये गये कार्यो व सहयोग को याद दिलाते हुये कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल जी का पूरा जीवन दर्शन हम सबके लिये प्रेरणास्रोत के रूप है जो सदैव अनुकरणीय है। उन्होने इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों का आवाहन करते हुये कहा कि वे सब राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की मजबूती के लिये अपना योगदान दें। प्रारम्भ में जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार एवं अन्य अधिकारियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर मार्ल्यापण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments