सदर विधायक राजकुमार पाल ने किया इंटरलॉकिंग का उद्घाटन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 September, 2020 23:09
- 1510

PPN NEWS
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
01/09/2020
सदर विधायक राजकुमार पाल ने किया इंटरलॉकिंग का उद्घाटन
प्रतापगढ़:- सदर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत रूपापुर ग्राम सभा को मुख्य मार्ग से श्री आर.डी. पाल जी के घर तक के इंटरलॉकिंग मार्ग का उद्घाटन करते हुए 248,सदर विधायक श्री राजकुमार पाल ।
तथा विधायक जी ने उद्घाटन समारोह में शामिल होने पर लोगों इंटरलॉकिंग मार्ग की सौगात देते हुए क्षेत्रीय लोगों को भरोसा दिलाया कि हर संभव छेत्र में रहकर लोगों की परेशानी दुख दर्द में हमेशा शामिल रहेंगे।
सदर वी. डी. ओ. आकांक्षा सिंह जी एवं जे. ई .श्री जेपी गोंड जी तथा राजकुमार पाल यूथ ब्रिगेड के सदस्य रहे उपस्थित।
Comments