महाविद्यालय में कोविड-19 से बचाव के लिए दिलाई गई शपथ

महाविद्यालय में कोविड-19 से बचाव के लिए दिलाई गई शपथ

प्रतापगढ

09.10.2020

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

महा विद्यालय में कोविड-19 से बचाव के लिए दिलाई शपथ

प्रतापगढ जनपद के स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से स्वयंसेवकों को कोरोना वायरस पर सरकार की ओर से जारी निर्देश, उसके लक्षण व बचने के उपाय के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें कोविड-19 से बचने व अपने आसपास लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।

प्रचार डॉक्टर राम भजन अग्रहरि ने छात्र-छात्राओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मुंह पर मास्क लगाने व सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए सतकर्ता एवं जागरूकता बहुत जरूरी है।

एनएसएस कार्यक्रमाअधिकारी डॉक्टर के.पी सिंह ,डॉक्टर मिथिलेश कुमार त्रिपाठी, डॉ राकेश पांडे तथा प्रधानाध्यापक डॉ वीरेंद्र मिश्र, डॉक्टर शिव शेखर पांडेय, डॉ जयप्रकाश पांडेय, आशुतोष पांडेय मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *