यू पी सरकार ने त्योहारों को देखते हुए अफसरों की छुट्टी पर लगाई रोक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 31 October, 2020 16:10
- 2108

prakash prabhaw news
यू पी सरकार ने त्योहारों को देखते हुए अफसरों की छुट्टी पर लगाई रोक
उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी त्योहारों को देखते हुए सरकारी अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि वर्तमान में विभिन्न पर्वों के आयोजन का समय है।
ऐसे में जिलाधिकारी, अन्य प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश पर न जाएं। उन्होंने इनके अवकाश स्वीकृत न करने का निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने जारी किए गए दिशानिर्देश में कहा है कि इस दौरान कई जिलों में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं जिसे रोकने की जरूरत है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्देश जारी किया है। उन्होंने अफसरों को इस संबंध में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि सर्दियों में वायु प्रदूषण बढ़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना तैयार की जाए और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
Comments