यमुना एक्सप्रेस वे पर यूपी रोडवेज की चलती बस में लगी आग सवारियों ने बस से बाहर कूद कर जान बचाई
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 May, 2021 23:39
- 1410

PPN NEWS
यमुना एक्सप्रेस वे पर यूपी रोडवेज की चलती बस में लगी आग सवारियों ने बस से बाहर कूद कर जान बचाई
यूपी रोडवेज की आगरा से सवारी लेकर दिल्ली आ रही चलती बस में अचानक आग लग गई। जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर ने बस को रोककर यात्रियों को सही सलामत बाहर निकाल लिया और फायर बिग्रेड को फोन किया। फायर बिग्रेड की गाडी के घटनास्थाल पर पहुंचने तक आग तेजी से फैली और बस को पूरी अपने चपेट में ले लिया और बस धू-धू कर जलने लगी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो गई थी।
यमुना एक्सप्रेस वे पर जीरो पॉइंट के जल रही ये बस यूपी रोडवेज की है जो आगरा से सवारी लेकर दिल्ली आ रही थी। बस में 15 सवारी बैठी हुई थीं। यह बस जब यमुना एक्सप्रेस वे पर थाना नॉलेज पार्क अन्तर्गत जीरो पॉइंट के समीप पहुंची तो अचानक उसमें आग लग गई।
बस में आग की सूचना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने पर ड्राइवर ने साइड में रोका। इसके चलते सवारियों ने किसी तरह बस से बाहर कूद कर जान बचाई। इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी गई। सूचना पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस और फायर की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
बस में बैठे यात्रियों का कहना था यमुना एक्सप्रेस वे पर यूपी रोडवेज की चलती बस में आग की घटना से बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल, बस में 15 सवारियां मौजूद थी।
ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को साइड में रोका जिसके चलते किसी तरह सवारियों ने बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। बस से बाहर निकलने के बाद सवारियों ने राहत की सांस ली। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने सवारियों को दूसरी बसों में बैठा कर उनके गंतव्य तक पहुंचाया।
Comments