अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश प्रदेश का नाम रोशन करने वाली बेटी जेबा बानो का हुआ सम्मान
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 26 May, 2022 23:35
- 3340
 
 
                                                            PPN NEWS
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश प्रदेश का नाम रोशन करने वाली बेटी जेबा बानो का हुआ सम्मान
गोसाईंगंज प्रभारी निरीक्षक व चेयरमैन निखिल ने किया सम्मानित
लखनऊ।
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
राजधानी लखनऊ के एक छोटे से कस्बे अमेठी का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रही है देश की बेटी फाइटर क्वीन जेबा बानो के घर पर इस समय क्षेत्र के लोगो का तांता लगा हुआ है।
जेबा सिंगापुर में आयोजित मिक्स मार्शल आर्ट वन चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर सिंगापुर से दिल्ली होते हुए सोमवार को वापस लखनऊ पहुंची हैं। लखनऊ से अमेठी पहुंचने पर फाइटर क्वीन जेबा बानो का क्षेत्रवासियों ने जहाँ फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर हौसला अफ़जाई की वहीं गुरुवार को गोसाईगंज के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरी और गोसाईंगंज के चेयरमैन निखिल मिश्रा टोटी ने जेबा बानो को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार देकर भविष्य में होने वाली अग्रिम फाइट में विजय हासिल करने की शुभकामनाएं संप्रेषित की।
आपको बता दें कि गोसाईगंज विकास खंड क्षेत्र के अमेठी कस्बे में रहने वाली जेबा बानो सिंगापुर में आयोजित हुई चैम्पियनशिप का खिताब भले ही अपने नाम न कर पाई हो।
लेकिन इस हार के बाद भी उसका हौसला कम नहीं हुआ। जेबा बानो ने छह इंटरनेशनल कांट्रेक्ट साइन किये है। अब इन कांट्रेक्ट को जीतने के लिए वो अपनी जान लड़ा देगी। राष्ट्रीय स्तर पर आधा दर्जन स्वर्ण पदक के साथ दर्जनों मेडल जीत चुकी जेबा बानो का सपना है वह तिंरगा लहरा कर भारत का दुनिया भर में नाम रोशन करेंगी।
अमेठी नगर पंचायत की इस होनहार बेटी फाइटर क्वीन जेबा बानो को सिंगापुर में हुई मिक्स मार्शल आर्ट की वन चैंपियनशिप में भारत की तरफ से प्रतिभाग करने और देश प्रदेश और गोसाईगंज के अमेठी क्षेत्र का नाम रोशन करने पर प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगंज शैलेंद्र गिरी ने 11 हजार रुपए नगद पुरस्कार स्वरुप दिया और अग्रिम होने वाली फाइट की शुभकामनाएं देकर बिटिया का मनोबल बढ़ाया।
क्षेत्र के सम्मानित नगर पंचायत अध्यक्ष गोसाईंगंज निखिल मिश्रा द्वारा जेबा के घर पर जा कर 21 हजार रुपये की चेक व नगर पंचायत द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया साथ ही बिटिया के उज्जवल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं संप्रेषित की गईं ।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments