पट्टी में चरमराई विद्युत व्यवस्था, अघोषित विद्युत कटौती से लोग परेशान
 
                                                            प्रतापगढ
23.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पट्टी में चरमराई विद्युत व्यवस्था, अघोषित विद्युत कटौती से लोग परेशान
प्रतापगढ जनपद के पट्टी क्षेत्र में बढ़ती हुई गर्मी के बीच अघोषित विद्युत कटौती से लोग परेशान हो चुके हैं आलम यह है कि रात में कब बिजली कट जाए कुछ भरोसा नहीं है। वही बिजली कट जाने पर जहां लोग अंधेरे में रहने के लिए विवश हो जाते हैं ।बढ़ती गर्मी और मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान हो जाते हैं।सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली सप्लाई करने का निर्देश दिया है लेकिन उसका सही पालन नहीं हो पा रहा है । ग्रामीण क्षेत्रों में जब गर्मी बढ़ जाती हैं तो विद्युत व्यवस्था धराशाई हो जाती है और बिजली कट जाती हैं । शाम के समय बिजली सप्लाई की सबसे अधिक जरूरत होती है लेकिन जैसे ही उमस बढ़ना शुरू हो जाता है । बिजली कट जाने से लोग रात में बिलबिला उठते हैं।रात में होती है सबसे अधिक कटौती, ओवरलोड भी बताया जा रहा है बड़ा कारण।रात के समय में सबसे अधिक बिजली कटती है। अचानक बिजली कट जाने के बाद पंखे बन्द हो जाते हैं जिसके बाद लोग गर्मी की वजह से सो नहीं पाते है। ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है सामान्य रूप से इसका कारण बिजली की अधिक खपत होने तथा ओवरलोड बताया जाता है इस समय किसानों के लिए खेत की सिंचाई भी करनी है साथ ही साथ पंखे फ्रिज कूलर अधिक चलने के कारण ओवरलोड हो जाता है जिसके कारण बिजली व्यवस्था ठप हो जाती है।क्या कहते है जिम्मेदार--इस संबंध में पट्टी एसडीओ एसबी प्रसाद से बात करने पर उन्होंने बताया कि शासन की तरफ से जो निर्देश है उसी का पालन किया जा रहा है। ओवरलोड होने के कारण जगह जगह विद्युत व्यवस्था फाल्ट हो जाने की वजह से लाइट कट जाती है। इस समय गर्मी के सीजन में गेहूं की फसल को कोई नुकसान ना हो इसलिए तेज हवा चलने पर भी बिजली काट दी जाती है
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments