छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों के आधार नम्बर का आथेन्टिकेशन होने के पश्चात ही आनलाइन आवेदन किये जाए
Prakash Prabhaw News
प्रतापगढ़
06.07.2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों के आधार नम्बर का आथेन्टिकेशन होने के पश्चात ही आनलाइन आवेदन किये जाए --जिला विद्यालय निरीक्षक
जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद में स्थित समस्त शैक्षिक शिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधानों को सूचित एवं निर्देशित किया है अपने-अपने संस्था में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सूचित कर दें कि निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार सोशल सेक्टर के अधीन विभाग में संचालित राज्य पोषित पूर्वदशम्/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों के आधार नम्बर का ऑथेन्टिकेशन होने के पश्चात् ही आनलाइन आवेदन किये जा सकेगें।
इस क्रम में सोशल सेक्टर के अधीन अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संचालित राज्य पोषित छात्रवृत्ति योजना में भी समान रूप से सम्बन्धित छात्र का आधार नम्बर, छात्र का नाम, पिता/पति का नाम, लिंग व जन्म तिथि का मिलान भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकारण (यूआईडीएआई) से आनलाइन मिलान किया जायेगा।
यदि डेटा का मिलान होता है तभी छात्र का आवेदन पत्र छात्र के स्तर से अग्रसारित होगा। आधार कार्ड में उक्त विवरणों में कतिपय डाटा गलत हो सकते है जिनके शुद्धिकरण (अपडेट) कराये जाने की आवश्यकता छात्रों को होगी।
वित्तीय वर्ष 2020-21 से छात्रों के आवेदन पत्र आधार नम्बर आनलाइन वेरिफिकेशन के पश्चात् सबमिट किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। इस प्रक्रिया में छात्र द्वारा भरे गये आधार नम्बर, छात्र का नाम, पिता/पति का नाम व लिंग तथा जन्मतिथि का सत्यापन होने के पश्चात् आधार नम्बर से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजा जायेगा। इस ओटीपी को आवेदन पत्र में भरने के पश्चात् ही आवेदन पत्र सबमिट किया जा सकेगा।

Comments