मलेरिया से बचाव के लिए चिकित्सकों ने लिया शपथ, सीएचसी अधीक्षक ने स्वच्छता के लिए लोगों से किया अपील
 
                                                            प्रतापगढ
26.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मलेरिया से बचाव के लिए चिकित्सकों ने लिया शपथ, सीएचसी अधीक्षक ने स्वच्छता के लिए लोगो से की अपील
प्रतापगढ।सोमवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर प्रतापगढ जनपद के पट्टी नगर स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर नीरज सिंह की अगुवाई में अस्पताल के मुख्य गेट पर खड़े होकर स्वास्थ्य कर्मियों ने मलेरिया के रोकथाम के लिए शपथ लेकर मलेरिया पनपने से रोकने के लिए संकल्प लिया ।
पट्टी नगर स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने सफाई अभियान चलाया। उसके बाद जगह-जगह दवाओं का छिड़काव करते मलेरिया से रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ नीरज सिंह ने संकल्प लिया कि अपने आसपास के क्षेत्र में कहीं पर भी गंदगी नहीं होने देंगे। तथा साफ-सफाई का ख्याल रखेंगे । मलेरिया से रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करेंगे । इस दौरान डॉ नीरज सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया हमें किसी भी तरीके से मलेरिया को समाप्त करना है , इसके लिए सबसे अच्छा और सस्ता उपाय गंदगी को समाप्त करके स्वच्छता अपनाना है। जिसके लिए हमें लगातार स्वच्छता बनाए रखने की आवश्यकता है । डॉ राकेश कुमार ने कहा कि मलेरिया रोकने का सबसे अच्छा उपाय है अपने आसपास के क्षेत्र में गंदा पानी इकट्ठा ना होने दें इस दौरान सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर पंकज डॉ राकेश कुमार, डॉक्टर अखिलेश जयसवाल, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments