धारदार हथियार से गला काटकर युवक की हत्या, प्रतापगढ़ एक बार फिर बना अपराध गढ़
                                                            प्रतापगढ
21.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
धारदार हथियार से गला काटकर युवक की हत्या,प्रतापगढ़ एक बार फिर बना अपराधगढ
प्रतापगढ।प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के लोनी नदी के पुल के पास धारधार हथियार से गला काटकर युवक को अज्ञात अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया।मृतक युवक जेठवारा थानाक्षेत्र के काछा निवासी मनोज यादव(45वर्ष) पुत्र गंगा प्रसाद के रुप में मृतक की शिनाख्त हुई है।मृतक मनोज को एक लड़का है जिसका नाम कुंदन यादव बताया जा रहा है।जेठवारा थाना प्रभारी के मुताबिक घटना बीती रात लगभग 10.00 बजे की बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक पर कुल्हाडी़ से कई वार किया गया है, आधा गला भी कटा हुआ है।सूचना पर जेठवारा पुलिस मौकाये वारदात पर पहुँचकर पंचनामा की कायॅवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।पुलिस की जाँच जारी है।
जनपद प्रतापगढ़ में अपराधों पर जहाँ काफी दिनों से विराम लगा था फिर एक बार प्रतापगढ़ अपराधगढ़ के रुप में कुख्यात हो चला है।इस नृशंस हत्याकांड को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा आम हो चली है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments