कोचिंग गए छात्र की हत्या की घटना का पर्दाफाश, घटना से सम्बंधित बाल अपचारी अभियुक्त गिरफ्तार
                                                            प्रतापगढ़
12.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोचिंग गये छात्र की हत्या की घटना का पर्दाफाश, घटना से सम्बंधित बाल अपचारी अभियुक्त गिरफ्तार,
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना कंधई पुलिस को दिनांक 09.03.2022 को थानाक्षेत्र कंधई के ग्राम मौलानी में कोचिंग सेन्टर में एक छात्र की हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुये घटना से सम्बन्धित बाल अपचारी अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक चाकू को बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।दिनांक 09.03.2022 को थानाक्षेत्र कंधई के ग्राम मौलानी में कोचिंग सेन्टर में पढ़ने गये एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी, इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना कंधई में मु0अ0सं0 83/2022 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना कंधई पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में साक्ष्य संकलन/सुरागरसी-पतारसी व सम्भावित स्थानों पर चेकिंग/तलाशी/दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कंधई सत्येन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 12.03.2022 को थानाक्षेत्र के जगदीशगढ़ चौराहे से चेकिंग के दौरान मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित बाल अपचारी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा उक्त घटना कारित करने की बात स्वीकार की गयी। अभियुक्त के निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व खून से सना कपड़े का एक टुकड़ा बरामद किया गया।पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह मय हमराह थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments