बकरी खरीदने गए व्यापारी पिता-पुत्र को दबंगों ने जमकर पीटा, हुए लहूलुहान
                                                            प्रतापगढ
08.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बकरी खरीदने गये ब्यापारी पिता-पुत्र को दबंगों ने जमकर पीटा,हुए लहूलुहान
प्रतापगढ़ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के एमापुर बिधन गांव में बकरी खरीदने गए पिता-पुत्र को ग्रामीणों ने जमकर पीटा।किसी तरह से वह जान बचाकर भागे और भागकर थाना पहुंचे।डेरवा सबलगढ़ थाना जेठवारा निवासी मोहम्मद इस्लाम पुत्र मोहम्मद लल्लन तथा फैजल पुत्र मोहम्मद इस्लाम चिकन और मटन बेचने का कार्य करते हैं।इसी सिलसिले में वह एमापुर बिंधन ग्राम पंचायत के एक गांव में बकरा खरीदने के लिए गए थे।जहां पर विक्रेता द्वारा बकरा बेचने से मना कर दिया गया,जिस पर कहासुनी होने लगी और विक्रेता तथाम उसके सहयोगी गुंडा पाल करीब आधा दर्जन साथियों के साथ पिता-पुत्र पर धावा बोल दिया तथा उसे जमकर पीटा।उक्त पिता पुत्र किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गए और भाग कर लहूलुहान स्थिति में थाना पहुंचे।जहां पर महेशगंज पुलिस ने उसे डॉक्टरी परीक्षण हेतु भेज दिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष महेशगंज अवन कुमार दीक्षित का कहना है कि मामले की तहरीर प्राप्त हुई है,जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments