अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, चालक गंभीर
प्रतापगढ़
17.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अनियंत्रित टैक्टर पलटा, चालक गम्भीर
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार हीरागंज मार्ग पर ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने पर ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी जिससे चालक राजू निर्मल पुत्र राम सजीवन निर्मल निवासी करमाजीत पट्टी की हालत गंभीर है, सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें नजदीक के बिहार बाजार के निजी अस्पताल पहुंचाया गया,जहाँ डॉक्टरो ने उन्हें प्रयागराज भेज दिया, वहीं राजू निर्मल तीन भाई हैं सुभाष निर्मल सबसे बड़े थे राजू दो नंबर के थे और नीरज निर्मल तीसरे नंबर के थे राजू के 5 बच्चे हैं दो पुत्र और तीन पुत्री हैं पुत्र का नाम अभय निर्मल अक्षय निर्मल हैं, जो ट्रैक्टर चलाकर किसी तरह अपना गुजारा करता था तीनो भाई अलग थे माता-पिता भी इन्हीं के साथ रहते थे, वही माता-पिता पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।

Comments