कंधई थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम वीरमऊ विशुन दत्त पर लगा बैरियर
 
                                                            प्रतापगढ़
20.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कधंई थाना क्षेत्र के एफ सी आई गोदाम बीरमउ विसुनदत्त पर लगा बैरियर
प्रतापगढ जनपद के कंधई क्षेत्र में लगातार लूट और छिनैती करके शार्टकट रास्ते से भाग निकलने वाले बदमाशों को अब मौका नहीं देगी कंधई पुलिस। कंधई थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम वीरमऊ गांव के समीप अस्थाई चौकी के बन जाने और बैरियर लगने से बदमाशों के शार्टकट रास्ते हो जाएंगे बंद। घटना करने के बाद अपराधी करमाही से जोगीपुर गांव के रास्ते तथा शीतलागंज मार्ग बदमाशों के लिए शॉर्टकट रास्ता बनता जा रहा था। बीते शुक्रवार को शीतलागंज बाजार में दिनदहाड़े हुई लूट में बदमाश इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हुए बाइक से फरार हो गए थे। पुलिस और दुकान पर खड़े लोग बदमाशों का पीछा जरूर किये थे लेकिन वह भागने में कामयाब रहे।थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि दीवानगंज चौकी पर भी फोर्स लगी रहेगी उसके बावजूद शीतलागंज मोड़ के पास से लेकर वीरमऊ एफसीआई गोदाम पर बैरियर लगाया गया है अपराध कर भागने वाले अपराधियों को पकड़ने में आसानी के साथ-साथ उनके शॉर्ट कट रास्ते हमेशा के लिए हुआ बंद।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments