महिला का रक्तरंजित शव बरामद,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
 
                                                            प्रतापगढ
18.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महिला का रक्तरंजित शव बरामद, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
प्रतापगढ़। घर से अचानक निकली महिला का दूसरे दिन सुबह रक्तरंजित शव देख गांव मे हडकंप मच गया। वहीं परिजनों ने भी महिला की मौत को लेकर हत्या की आशंका जताई है। हालांकि परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर मे महिला की चोट लगने से मौत का हवाला देते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही गयी है। जेठवारा थाना के दूल्हेपुर निवासी रामसिंह की पत्नी सहदेई 60 रविवार की दोपहर दो बजे वह खाना खाकर घर से निकलीं। सोमवार की सुबह पांच बजे गांव की एक गली मे किसी ग्रामीण ने सहदेई का पड़ा हुआ शव देखा। सूचना मिलते ही परिजन आननफानन मे मौके पर पहुंच गये। सहदेई की मौत को लेकर परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतका के सिर पर चोट का निशान देख परिजन व ग्रामीण उसकी हत्या की बात कहने लगे। सूचना मिलने पर जेठवारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजवाया। इधर महिला की मौत को लेकर मृतका के बेटे अजीत सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर मे सहदेई के चुटहिल होने से मौत की बात कहते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इधर गांव के लोगों मे भी महिला की मौत हत्या आंकी जा रही है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments