धूमधाम से सम्पन्न हुआ बी0एस0एस0 एकेडमी का वार्षिकोत्सव समारोह
प्रतापगढ
01.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
धूमधाम से सम्पन्न हुआ बी०एस०एस० एकेडमी का वार्षिकोत्सव समारोह
प्रतापगढ़। बी०एस०एस० एकेडमी फुलवरियाँ कटरा रोड में वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ संपन्न।कार्यक्रम के आरंभ में सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ तो वही सीओ सिटी अभय पाण्डेय भी मौके पर रहे मौजूद।फीता काटने के बाद सदर विधायक राजेंद्र मौर्या और सीओ सिटी अभय पांडे द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों के सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ उसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा दिल है छोटा सा छोटी सी आशा,मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू,उड़े जब जब जुल्फें तेरी, आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर, मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा किये गये कार्यक्रम को देख पूरे परिसर में बजती रही तालियां तो वही तालियों गड़गड़ाहट से गूंज उठा परिसर। तालियों से सभी परिजन बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। सदर विधायक राजेंद्र मौर्या,सीओ सिटी अभय पाण्डेय ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के लिए एकेडमी के प्रबंधक विनोद सिंह के साथ ही समस्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में एकेडमी के प्रबंधक विनोद सिंह ने सभी आये हुए मुख्य अतिथि, छात्रों के परिजन, कार्यक्रम का संचालन कर रहे अनूप उपाध्याय सहित तमाम स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

Comments