भूमाफिया कर रहे है बंजर और सरकारी जमिन मे कब्जा
                                                            प्रकाश पृभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 19 जून  2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी 
भूमाफिया कर रहे है बंजर और सरकारी जमीन पर कब्जा
कौशाम्बी: जिले में भूमाफियाओं के निशाने पर जिले के गांवों की ग्राम सभा और बंजर की सरकारी जमीनें। ग्राम प्रधानों और लेखपालों के इशारे पर कब्जा की जा रही जमीनें। लाकडाउन खुलने के बाद धड़ाधड़ कब्जा की जा रही सरकारी जमीनें। एक सप्ताह के अंदर जिले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज छह सौ से अधिक मामले।
 दो सौ शिकायतें सिर्फ अकेले चायल तहसील के गांवों की। शिकायतों को निपटाने में हांफ रहा तहसील का राजस्व अनुभाग। नकारा साबित हो रहा तहसील प्रशासन। शिकायतों को लेकर गांवों में बढ़ रही मारपीट की घटनाएं।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments