कलश यात्रा निकालकर भागवत कथा की हुई शुरुआत
प्रतापगढ
12.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कलशयात्रा निकाल कर भागवत कथा की हुई शुरुआत
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ स्थित विक्रम पट्टी में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का शु भारंभ भव्य कलशयात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा का शुभारंभ कथावाचक पं. शेषधर मिश्र 'अनुरागी' ने मंत्रोउच्चारण के साथ किया। कलश यात्रा ग्रामीण अंचल में भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर जाकर समाप्त हुई।यात्रा में गजराज सिंह एवं सीमा सिंह के साथ सैकड़ों श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर निकले। बैंडबाजे की धुन पर श्रद्धालु थिरकते रहे। वहीं यात्रा में भगवान शंकर, पार्वती, राधा कृष्ण के साथ अन्य देवी देवताओं की सजीव झांकियां निकाली गईं। गाँव के कई मार्गों से होकर गुजरी यात्रा का लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया।इसके बाद यात्रा भागवत कथा स्थल पर पहुंची। इस दौरान वंशराज सिंह, हरिशंकर सिंह, शेर बहादुर सिंह और सुनील सिंह, मुकुल, मयंक, प्रांजल, लक्ष्य, दक्ष ,रोशन पाण्डेय आदि भक्तगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Comments