प्रतापगढ में चोरों ने फिर बनाया पत्रकार की बाइक को निशाना
 
                                                            प्रतापगढ
18.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में चोरों ने फिर बनाया पत्रकार की बाइक को निशाना
प्रतापगढ। प्रतापगढ नगर कोतवाली क्षेत्र से चार दिन पहले कम्पनी बाग के समीप से पत्रकार संतोष भगवान की बाइक हुई थी चोरी।आज शाम चारु नर्सिंग होम के बाहर से पत्रकार संतोष पांडेय की बाइक यूपी 72 AA 5276 हुई चोरी।गढ़वारा निवासी संतोष पांडेय अपने पिता का इलाज कराने आये थे।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments