बैंक आई महिला रास्ते से अगवा, पड़ोसी पर शक
                                                            बैंक आई महिला रास्ते से अगवा, पड़ोसी पर शक
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
नाबालिग बेटे को साथ लेकर बैंक पैसे निकालने आई विवाहिता रास्ते से अगवा हो गई। परेशान पति आला-अधिकारियों से गुहार लगाता रहा। इलाकाई थाना पुलिस ने भी जब उसकी व्यथा न सुनी तो आखिरकार सोमवार को उसने एसडीएम प्रह्लाद सिंह से जाकर पीड़ा बताई।
कोतवाली क्षेत्र के सुजरही गांव का रहने वाला रवीशंकर पुत्र रामदीन मेहनत-मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। बताया कि बीते 29 मई की दोपहर 12 वर्षीय पुत्र के साथ पत्नी बैंक आफ बड़ौदा शाखा में पैसे निकालने आई थी। शाम को घर पहुंचे पुत्र ने बताया कि मां कहीं रास्ते में खो गई है। तमाम खोजबीन के बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं लगा।
अगले दिन कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। रवीशंकर का कहना था उसके पड़ोस में रहने वाला कल्लू उससे रंजिश मानता है। पुरानी रंजिश की वजह से उसने पत्नी को अगवा कर लिया है। अनहोनी का शक जाहिर करते हुए रवीशंकर ने बताया कि यदि जल्दी ही अगवा पत्नी की खोजबीन न की गई तो आरोपी उसकी हत्या कर देगा।
खागा एसडीएम प्रहलाद सिंह ने शिकायतकर्ता को पत्नी को खोज्वाने का भरोसा दिलाया।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments