पुलिस ने किया बाजारों में फ्लैग मार्च
 
                                                            प्रतापगढ
24.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस ने किया बाजारों में फ्लैग मार्च
प्रतापगढ़: रमजान व ईद के त्यौहार को लेकर कोतवाली पुलिस ने रविवार को दंगा नियंत्रण फोर्स को लेकर रिर्हसल किया। एसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर सीओ रामसूरत सोनकर की अगुवाई में स्थानीय नगर पंचायत के बाजार में भारी फोर्स ने एहतियातन मार्च किया। कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल की अगुवाई कोतवाली के जलेशरगंज बाजार में भारी फोर्स के साथ मार्च किया। वही संग्रामगढ़ पुलिस ने एसओ अनिल कुमार पाण्डेय के अगुवाई में लालगंज कोतवाली के रामपुर बाजार में फोर्स के साथ मार्च कर ईद के त्यौहार को लेकर लोगों से शांति व्यवस्था में सहयोग मांगा। फोर्स के एकाएक बाजारों में मार्च को देखकर लोग कौतूहल में दिखे। वही मार्च के दौरान पुलिस द्वारा बाजारों में चेकिंग को लेकर भी हड़कम्प का माहौल दिखा।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments