दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
 
                                                            प्रतापगढ़
24.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के थाना कुण्डा के उ0नि0 शिव प्रसाद रावत मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0- 412/2022 धारा 363, 366, 376 भादंवि व धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट व धारा 3(2)5, 3(2)5ए एससी/एसटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त उस्मान पुत्र बल्लू निवासी बछराइयूं थाना बछराइयूं, जनपद अमरोहा को थाना क्षेत्र के कुण्डा के हरनामगंज रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments