चोरी के 06 सीलिंग फैन के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़
17.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरी के 06 सीलिंग फैन के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ जनपद के थाना कंधई से उ0नि0 घनश्याम मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 191/2022 धारा 380 भादंवि से संबंधित एक अभियुक्त इन्द्रजीत उर्फ बबीन को ग्राम साल्हीपुर मंदिर के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त अभियोग से संबंधित चोरी के 06 सीलिंग फैन बरामद किये गये।गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैंने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंदाह, साल्हीपुर से चोरी की थी, चोरी का और सामान मेरे साथियों के पास है, मेरे हिस्से में यही सामान आया था जिसे मैं आज बेचने जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।नोटः- घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-इन्द्रजीत उर्फ बबीन पुत्र राम सनेही निवासी ग्राम साल्हीपुर थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी- चोरी के 06 सीलिंग फैन।पुलिस टीम-उ0नि0 घनश्याम मय हमराह थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़।

Comments