जनपद न्यायालय/ कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी स्थाई लोक अदालत में चपरासी पद हेतु आवेदन पत्र 05 मई तक प्रस्तुत करें
प्रतापगढ
14.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनपद न्यायालय/कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी स्थायी लोक अदालत में चपरासी पद हेतु आवेदन पत्र 05 मई तक प्रस्तुत करें
प्रतापगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि स्थायी लोक अदालत प्रतापगढ़ में 01 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति संविदा के आधार पर होनी है। जनपद न्यायालय/कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक न हो, इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 05 मई तक आवश्यक रूप से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ में स्वयं, रजिस्टर्ड पोस्ट, स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत करें। अभ्यर्थी आवेदन पत्र जिला न्यायालय की वेबसाइट या माननीय उच्च न्यायालय की वेबसाइट अथवा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ से भी प्राप्त कर सकते है। दिनांक 05 मई को अपरान्ह 5 बजे के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर कोई विचार नही किया जायेगा।

Comments