पदक व प्रशस्तिपत्र पाकर खिल उठे मेधावियों के चेहरे
 
                                                            प्रतापगढ
19.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पदक व प्रशस्ति पत्र पाकर खिल उठे मेधावियों के चेहरे
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र के मेढ़ावां स्थित ऐंथम हायर सेकेण्ड्री स्कूल में मेधावियों को सफलता पर पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज के हाथों पदक पाकर नौनिहालों का चेहरा खिल उठा। विशिष्ट अतिथि आशीष तिवारी रहे। कार्यक्रम का संचालन सर्वेश मिश्रा ने किया। विद्यालय के प्रबंधक तिलकधारी सिंह ने मेधावियों की सफलता पर उत्साहवर्धन किया। प्रशस्ति पाने वालों मे मान्या सिंह, मान्य सिंह , मयंक सरोज, सचिन विश्वकर्मा, आदि के चेहरे पर सुनहली मुस्कान नजर आयी। इस मौके पर कुमुद सिंह, रामसेवक, दिनेश प्रताप, सौम्य, विभा आदि लोग मौजूद रहे।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments