ग्रामीण क्षेत्र में पहुंची स्कूल चलो अभियान रैली
 
                                                            प्रतापगढ
23.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्रामीण क्षेत्र में पहुंची स्कूल चलो अभियान रैली
प्रतापगढ़। शनिवार को कंपोजिट स्कूल जोगापुर से निकली स्कूल चलो और संचारी रोग अभियान रैली गांव, गिरांव खेत खलिहान तक पहुंची। रैली में शामिल नौनिहाल आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जायेंगे। एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा के नारे लगा रहे थे। रैली में शामिल टीचर अभिभावकों से स्कूल में बच्चों का नामांकन कराने की पुरजोर अपील कर रहे थे। इसी के साथ संचारी रोग के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें साफ सफाई से रहने और खाने पीने की सलाह दी गई। रैली जोगापुर, किना का पुरवा और डंडवा होते हुए स्कूल में आकर समाप्त हुई। अभियान में स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments