निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थी इण्टरनेट साइबर कैफे से आधार प्रमाणीकरण करायें
प्रतापगढ
09.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थी इण्टरनेट साइबर कैफे से आधार प्रमाणीकरण करायें
प्रतापगढ़। जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा ने बताया है कि जनपद प्रतापगढ़ में पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) प्राप्त कर रही लाभार्थियों को आधार सीडिंग/आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में आधार बेस भुगतन किया जाना है। उन्होने कहा कि पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) प्राप्त कर रही लाभार्थी स्वयं अपना आधार प्रमाणीकरण यथाशीघ्र किसी भी इण्टरनेट साइबर कैफे/लोकवाणी केन्द्र/स्वयं मोबाइल के माध्यम से आधार अपडेट कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में योजना का लाभ दिया जाना सम्भव नहीं होगा।

Comments