प्रतापगढ में गांजा तस्करों को संरक्षण देने वाले इंस्पेक्टर समेत 10 पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने किया दंडित
प्रतापगढ
30.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में गांजा तस्करों को संरक्षण देने वाले इंस्पेक्टर समेत 10 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने किया दंडित
प्रतापगढ जनपद के थाना कोहंडौर के थानाध्यक्ष बच्चेलाल प्रसाद और मदाफरपुर चौकी के इंचार्ज हरीश तिवारी को भेजा लाइन
शिवचन्द्र यादव,मुख्य आरक्षी
नन्हेलाल बिन्द, आरक्षी
आशीष कुमार, आरक्षी
प्रदीप कुमार, आरक्षी
प्रवीण कुमार, आरक्षी
बलराम सिंह चौहान, आरक्षी
अनिल पटेल, आरक्षी
राम नारायण, आरक्षी
यह सभी चौकी मदाफरपुर के स्टॉफ थे। इन्हें भी पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने लाइन लाइन हाजिर कर दिया है। प्रतापगढ़ जिले में पिछले कई माह से गांजा की तस्करी करने वालों को पुलिसकर्मी ही संरक्षण प्रदान कर रहे थे। इसकी भनक पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को लगी तो उन्होंने इस मामले की गोपानीय जांच कराई। गोपनीय जांच में पाया गया कि कोहडौर थाने के प्रभारी निरीक्षक बच्चेलाल प्रसाद और मदाफरपुर चौकी के इंचार्ज हरीश तिवारी द्वारा गांजा तस्करों को संरक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही मदाफरपुर चौकी में तैनात पुलिसकर्मी भी गाजा तस्करों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। एक तरह का यह पूरा गिरोह बन चुका है।इस पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए शनिवार 30 अप्रैल 2022 को थानाध्यक्ष कोहडौर बच्चेलाल प्रसाद, मदाफरपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज हरीश तिवारी के साथ ही चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने जिले के सभी पुलिसकर्मियों को हिदायत दी है कि अगर किसी ने गांजा तस्करों को संरक्षण दिया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इन्द्रदेव बने कोहड़ौर के नए थानाध्यक्ष -पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने इंस्पेक्टर इन्द्र देव को कोहड़ौर थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया है। इसके पहले वह क्राइम ब्रांच के प्रभारी रहे। इसके अलावा उप निरीक्षक संदीप सिंह को मदाफरपुर पुलिस चौकी का नया इंचार्ज बनाया गया है। संदीप सिंह को थाना बाघराय से चौकी प्रभारी मदाफरपुर के लिए भेजा गया है।

Comments