संस्कार ग्लोबल स्कूल में समर कैंप के समापन पर बच्चों ने जमकर मचाया धमाल
प्रतापगढ
01.06.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संस्कार ग्लोबल स्कूल में समर कैंप के समापन पर बच्चों ने जमकर मचाया धमाल
प्रतापगढ़। संस्कार ग्लोबल स्कूल टेउंगा में मंगलवार को समर कैंप के समापन पर बच्चों ने जमकर धमाल मचाया और विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाई।इसके पूर्व क्रीड़ाधिकारी पूनम लता राज ने बतौर मुख्य अतिथि मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि समर कैम्प में बच्चे किताबी पढ़ाई के अलावा आनन्द पूर्वक माहौल में बहुत कुछ सीखते हैं। प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए यह बेहतर मंच है। उप प्रधानाचार्य उमा सिंह ने बताया कि समर कैम्प में छात्र- छात्राओं ने योगा, मार्शल आर्ट्स, संगीत गायन, नृत्य, कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, कम्युनिकेशन स्किल,अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी सामाग्री बनाना जैसी अपनी पसंद की गतिविधियां की। निदेशक संजय सिंह ने बच्चों के हुनर की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। समर कैंप की गतिविधियां कराने में विद्यालय की अध्यापिका कंचन त्रिपाठी, वर्षा ओझा,शिवानी श्रीवास्तव,अनु मिश्रा,प्रीत कौर,शमा, गुंजन श्रीवास्तव,साक्षी ओझा, अमित सिंह,सोनम सोनी,शुभी अली की विशेष भूमिका रही। इस दौरान प्रकाश त्रिपाठी, राहुल श्रीवास्तव, सन्ध्या शुक्ला,अमित सोनी,अशोक त्रिपाठी,दया पुष्पजीवी उपस्थित रहे।

Comments