भा.रा. पत्रकार महासंघ व व्यापार मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में ईद-होली मिलन समारोह आयोजित
प्रतापगढ
08.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भा.रा.पत्रकार महासंघ व व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में ईद -होली मिलन समारोह आयोजित
प्रतापगढ़। बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ त्याग तपस्या आपसी भाईचारा, प्रेम, सौहार्द व बंधुत्व की भावना को आगे बढ़ाने वाला पर्व है ईद व होली का त्यौहार। क्योंकि यह दोनों पर्व आपसी भाईचारे के साथ रहने तथा समाज में अनेकता में एकता बनाए रखने का संकल्प दिलाते हैं। सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन करते हुए प्रतापगढ जनपद के धार्मिक नगरी मानिकपुर स्थित सनराइज गार्डन में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ईद-होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय अपने संबोधन में उक्त उद्गार व्यक्त कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय महामंत्री रमेश अग्रहरी ने अपने ओजस्वी व सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है। उसकी सफलता से ही देश का विकास व उन्नति का रास्ता खुलता है। इसलिए व्यापारियों को एकजुट होकर अपने संगठन को मजबूत करना चाहिए। क्योंकि एकता ही उनकी सफलता का मूल मंत्र हैै। व्यापारियों के एकता से शासन प्रशासन व असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होने पाएगा। लेकिन इसके बावजूद भी अगर व्यापारियों के ऊपर उत्पीड़न की कार्रवाई होती है,तो उसके हितों के संघर्ष के लिए संगठन तैयार है। समारोह के मुख्य संयोजक वरिष्ठ व्यापारी/पत्रकार अब्दुल हाशिम ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि बीते 27 वर्षों से हमारा यह आयोजन कोरोना काल खंड को छोड़कर अनवरत चलता चला आ रहा है। समारोह का संचालन तथा आभार व्यक्त करते हुए पत्रकार महासंघ के प्रांतीय संयुक्त सचिव व मां ज्वालामुखी देवी मंदिर ट्रस्ट सचिव डॉ विजय यादव ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा मुख्य स्तंभ है तथा व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। दोनों के एक होने से समाज को नई दशा दिशा मिलेगी। समारोह को मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार सिंह, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धूरिया, जिलाध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी, जिला महामंत्री संजय सोनी, सरदार कुलविंदर सिंह व प्रवीण केशरवानी, प्रबंधक सतीश शर्माा, पुरोहित संघ अध्यक्ष प्रेमनाथ दीक्षित, पंडित रामभरोस मिश्रा, रामप्रताप पांडेय गुड्डू ने भी समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष पांडेय, पत्रकार संघ अध्यक्ष अजय मिश्रा, सेंट्रल बार एसोसिएशन संस्थापक अलाउद्दीन आजम, तहसील बार अध्यक्ष शीतला प्रसाद केसरवानी, आईपीएस के प्रबंधक भागवत प्रसाद केसरवानी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद सहीर, महामंत्री पंकज जायसवाल, पंकज मौर्या, आफाक बाबा, राकेश मोदनवाल, राकेश धुरिया,सहबाज खान, मनमोहन समेत बड़ी संख्या में पत्रकार व्यापारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments