सदर बाजार चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर मारपीट की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार
                                                            प्रतापगढ़
16.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सदर बाजार चौराहे पर इलेक्ट्रानिक की दुकान पर मारपीट की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ। विगत 15 मार्च 2022 को प्रतापगढ शहर के थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के सदर बाजार चौराहा पर एक इलेक्ट्रानिक की दुकान पर बल्ब बदलने की बात को लेकर हुए विवाद में दुकान मालिक व उसके एक साथी को, पास के ही कुछ लोगों द्वारा चाकू, बेलचा, लोहे की राड आदि से मारा-पीटा गया था। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 210/2022 धारा 323, 324, 504, 506, 307, 308 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।उक्त अभियोग की विवेचना/कार्यवाही के क्रम में दिनांक 16.03.2022 को थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 पुष्पराज सिंह मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना क्षेत्र के भैरोपुर के पास से उक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राहुल सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह नि0 सदर मोड़ थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-राहुल सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह नि0 सदर मोड़ थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।पुलिस टीम-उ0नि0  पुष्पराज सिंह मय टीम थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments