विधायक रानीगंज के खिलाफ फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणी, पुलिस को दी गई तहरीर
 
                                                            प्रतापगढ
29.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विधायक रानीगंज के खिलाफ फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणी, पुलिस को दी गई तहरीर
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा० आर०के० वर्मा के खिलाफ फेसबुक पर अमर्यादित, अभद्रता पूर्ण टिप्पणी की गई। अभद्र टिप्पणी की जानकारी होने पर विधायक के मीडिया प्रभारी संजीव कुमार पांडेय ने फतनपुर थाने में अभद्र टिप्पणी करने वाले लोगों के विरुद्ध तहरीर दिया। फतनपुर थाना क्षेत्र के हरिपालमऊ गांव के एक युवक ने अपने फेसबुक आईडी पर गुरुवार की रात को एक पोस्ट किया था उसी पोस्ट पर वह खुद ही रानीगंज के विधायक डा० आर०के० वर्मा के खिलाफ अमर्यादित तरीके से गाली लिखकर अपमानित किया था। जिस पर भीट गांव का भी एक युवक ने अभद्रता पूर्वक विधायक को गाली दिया है। यह जानकारी जब उनके मीडिया प्रभारी संजीव कुमार पांडेय को हुई तो उन्होंने पूरी बात विधायक जी को बताई। विधायक के दिशा निर्देश पर मीडिया प्रभारी ने थाना फतनपुर में दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments