सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ वायरल वीडियो में दिखाई देने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ
12.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सोशल मीडिया पर अवैध तमन्चे के साथ वायरल वीडियो में दिखाई देने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,
कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर, कुछ युवकों द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान अवैध शस्त्रों का प्रदर्शन करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके सम्बन्ध में जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि यह वीडियो दिनांक 31.10.2021 को जनपद के थानाक्षेत्र लालगंज के ग्राम पूरे जेनई में आयोजित हुए एक कार्यक्रम से सम्बन्धित है। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 691/21 धारा 143, 286 भादवि व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त वीडियो में अवैध असलहों के साथ दिखाई देने वाले युवकों की खोजबीन की जाने लगी।इसी क्रम में आज दिनांक 12.11.2021 को थाना लालगंज से उ0नि0 श्री विनीत उपाध्याय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र लालगंज के पूरे जेनई गांव के पास से उक्त प्रकरण/मुकदमें से सम्बन्धित 01 अभियुक्त शिवकेश उर्फ सुकेश सरोज पुत्र छोटेलाल नि0 जेनई का पुरवा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को 01 अदद अवैध तमन्चा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 711/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01. शिवकेश उर्फ सुकेश सरोज पुत्र छोटेलाल नि0 जेनई का पुरवा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-01. 01 तमन्चा 12 बोर।02. 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर।पुलिस टीम-उ0नि0 विनीत उपाध्याय मय हमराह थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।

Comments