मामूली विवाद में अधिवक्ता और कर्मचारी के बीच मारपीट, दोनो गुट आमने सामने हुए लामबंद
 
                                                            crime news, apradh samachar
PPN NEWS
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट - सरोज यादव
मामूली विवाद में अधिवक्ता और कर्मचारी के बीच मारपीट, दोनो गुट आमने सामने हुए लामबंद
कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद शांत हुए अधिवक्ता
मोहनलालगंज तहसील में मामूली विवाद के बाद प्राइवेट कर्मचारी और अधिवक्ता के बीच हुई मारपीट के उपरांत तहसील कर्मचारी व अधिवक्ता आमने-सामने आ गए। तहसील में सैकड़ों की तादात में इकट्ठा हुए अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मामला तूल पकड़ते देख मौके पर भारी मात्रा में कई थानों की पुलिस तहसील परिसर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामला शांत कराया।
मामला लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील परिसर का है। जहां बुधवार को तहसीलदार कोर्ट के निजी कर्मचारी शानू बाजपेई ने मामूली विवाद पर अधिवक्ता अजीत से मारपीट पर उतारू हो गया गया जिसके बाद तहसील में अधिवक्ता लामबंद होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे वहीं आरोपी शानू बाजपेई ने खुद को तहसील के खतौनी कक्ष में बंद कर लिया था विवाद के बाद तहसील परिसर में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
तहसील प्रशासन की ओर से आसपास के सभी कमरों में भी ताला बंद कर दिया गया। वहीं तहसील में निजी कर्मचारी की तैनाती को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कर्मचारी और अधिवक्ता के बीच किसी फाइल के मामले में अधिवक्ता व कर्मचारी के बीच विवाद हुआ था। खबर लिखे जाने तक तहसील परिसर में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने निजी कर्मचारी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments